Friday, February 28, 2020

संध्या सौंदर्य

सहसा ही तंद्रा जब टूटी,
लगा सांझ होने वाली;
दूर क्षितिज के पार डूबती
सूरज की रक्तिम लाली।

सांझ आरती घर में गूंजे,
तुलसी होती ज्योतिर्मय;
पंछी लौटे दाना लेकर,
आश्रित होते मोदमयी;
चूल्हे की कालिमा झरती
हाथ सजे काजलवाली;
सहसा ही तंद्रा जब टूटी,
लगा सांझ होने वाली;

व्योम पिछौरी पर है बिखरे,
झिलमिल जुगनू झुंड कई;
इक छोटा सा गोल रोटला
झांके उनके मध्य वहीं ;
रवि रूप को पाश में भरती
श्याम रैन, बनकर व्याली;
सहसा ही तंद्रा जब टूटी,
लगा सांझ होने वाली;

पंख लगाये स्वर्णिम सपनें,
देते है कुछ आस नई;
नैन पटल में विचरे ऐसे,
रैन बसेरे बसे यही;
शीत पवन में महके बेला,
झींगुर वाणी मतवाली;
सहसा ही तंद्रा जब टूटी,
लगा सांझ होने वाली

-निधि सहगल











No comments:

Post a Comment

छत की मुँडेर

मेरी छत की मुंडेर, चिड़ियों की वो टेर, इन वातानुकूलित डिब्बों में खो गई, बचपन के क़िस्सों संग अकेली ही सो गई, होली के बिखरे रंग फीके हैं पड़ गए...