Wednesday, October 2, 2019

कजरौटा
-------

घनी कजियारी रात में आई,
वो काजल की डिबिया,
सब ने देख एक आह भरी,
कैसी है यह गुड़िया!
काजल नाम दिया माँ ने,
गोद में उठाकर,
बोली श्याम रूप है तो क्या,
नक्श तो मिले सजाकर,
किन्तु जग को कैसे भाती,
काजल की कजियारी,
नाम दे दिया उस मासूम को
कजरौटा मेरे भाई
बचपन से जवानी आयी,
पर न नाम यह छूटा,
कजरौटा सुनते सुनते उम्र का चक्कर बीता,
रो रो काजल माँ को कहती,
क्यों तुमने मुझे जन्म दिया है,
सबने मिलकर काजल को कजरौटा किया है।
माँ ने सदैव सिखाया बिटिया,
रंग रूप ढल जाए,
गुण कमाई ही सदा जग मे बाकी रह जाए।
काजल ने सबको अनसुना कर माँ की बात यह मानी,
खूब लगन से सभी परीक्षा अवल्ल दर्जे से उर्तीण की।
पढ़ लिख कर के काजल तो गाँव की मुखिया बनी।
कजरौटा न फिर किसी के मुंह की जुबान बनी।
गुण ही मानस की पहचान,
गुण ही शान कहाय,
रूप रंग तो उम्र का धोखा,
समय चले ढल जाए।

-निधि सहगल

9 comments:

  1. आपका सादर आभार🙏

    ReplyDelete
  2. सार्थक सृजन ।
    प्रतिभा और कुछ कर गुजरने का जज्बा अपनों का प्रोत्साहन हर कुछ करवाने में सक्षम है।
    सार्थक रचना ।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. "कजरौटा " यदि नहीं होता तो काजल कहाँ बन पाता और ना ही किसी नैन का शृंगार हो पता।, रूप तो मद्धम पड़ जाता हैं पर गुण दिन ब दिन निखरता जाता हैं।
    बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति.....

    ReplyDelete
  5. गहराई से निकली मन को गहरे तक छूती

    ReplyDelete

छत की मुँडेर

मेरी छत की मुंडेर, चिड़ियों की वो टेर, इन वातानुकूलित डिब्बों में खो गई, बचपन के क़िस्सों संग अकेली ही सो गई, होली के बिखरे रंग फीके हैं पड़ गए...